scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी का EC पर वोट चोरी का 'एटम बम', आयोग ने मांगा हलफनामा, देखें

राहुल गांधी का EC पर वोट चोरी का 'एटम बम', आयोग ने मांगा हलफनामा, देखें

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर 'एटम बम' फोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं कि देश में विपक्ष चुनाव इसलिए हार रहा है क्योंकि आयोग वोटों की चोरी में शामिल है. उन्होंने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा सीट के नतीजों और वोटर लिस्ट की पड़ताल के बाद सबूत दिखाए. गांधी ने बताया कि पांच तरीकों से वोटों की चोरी हो रही है, जिसमें फर्जी वोटर, गलत पते, एक पते पर दर्जनों वोटर, बिना मकान और बिना पहचान के वोटर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement