कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं. इन आतंकियों पर ₹20 लाख का इनाम घोषित किया गया है. सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जैसे विभिन्न इलाकों में यह पोस्टर चस्पा किए हैं, जिन पर उर्दू में लिखा है कि पहलगाम में बेगुनाहों के कातिलों को तलाशने में मदद करें.