केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में दी गई राहत पर देश में सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस ने इसे अपनी कामयाबी बताया है और राहुल गांधी की पुरानी पोस्ट को भी साझा किया जिसमें उन्होंने सरल जीएसटी की बात कही थी. वहीं कुछ अन्य विपक्षी नेताओं ने इसे बिहार चुनाव से जोड़कर देखा है और 'वोट चोरी' के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है.