scorecardresearch
 
Advertisement

संविधान दिवस पर पीएम मोदी ने देश को दी बधाई, देखें क्या कहा

संविधान दिवस पर पीएम मोदी ने देश को दी बधाई, देखें क्या कहा

आज संविधान दिवस है. 26 नवंबर, 1949 को ही देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था. हालांकि इसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देश को बधाई दी है. पीएम ने बधाई देते हुए संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के भाषण का एक हिस्सा भी साझा किया. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है. कोई भी संविधान चाहे वह कितना ही सुंदर, सुव्यवस्थित और सुदृढ़ क्यों न बनाया गया हो, यदि उसे चलाने वाले देश के सच्चे, निस्पृह, निस्वार्थ सेवक न हों तो संविधान कुछ नहीं कर सकता. डॉ. राजेंद्र प्रसाद की यह भावना पथ-प्रदर्शक की तरह है.

Prime Minister Narendra Modi on Friday greeted citizens on Constitution Day and shared on Twitter a part of B R Ambedkar's speech in the Constituent Assembly.

Advertisement
Advertisement