जी-20 सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन है. जी-20 में पीएम मोदी की कूटनीति का परचम साफ-साफ दिख रहा है. दुनिया के बड़े नेताओं से पीएम मोदी की मुलाकात हो रही है. पीएम मोदी की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात हुई है. सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और स्पेन के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत की गई. जी-20 की द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी बोले कि 'शांति के लिए मजबूत संदेश देना होगा'.
Prime Minister Narendra Modi held bilateral talks with German Chancellor Olaf Scholz on the sidelines of the G20 summit in Bali. While India received Presidency of holding G20 summit. To which, PM Modi stated that it is a matter of pride for India.