पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार की प्रतिक्रिया और संभावित कार्रवाई पर तीखी बहस छिड़ी है. बीजेपी प्रवक्ता ने उरी और बालाकोट जैसी पिछली कार्रवाइयों का हवाला देते हुए कहा, "मिट्टी में मिलाने का काम आतंक की जमीन को किया जाएगा". वहीं, कांग्रेस और सपा प्रवक्ताओं ने खुफिया विफलता, प्रतिक्रिया में देरी और ऑल पार्टी मीटिंग से प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर सरकार को घेरा.