आजतक उस रास्ते पर पहुंचा जिस रास्ते से हंसते मुस्कुराते लोग घाटी तक पहुंचे थे. इसी रास्ते से गुजरकर आतंकी भी बैरसन घाटी में दाखिल हुए थे. वहीं से आतंकी भी भागे और कुछ सैलानी भी जान बचाकर भागे. हमारी संवाददाता श्वेता सिंह ने उन जंगलों को कैमरे में कैद किया जो बैसरन घाटी के पास के जंगल में हैं जिनमें आतंकी छिपते हैं.