बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर गरमागरम बहस जारी है. विपक्ष नीतीश कुमार को 'डुप्लीकेट सीएम' बता रहा है, जबकि सत्ताधारी गठबंधन एनडीए ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने साफ तौर पर कहा है कि बिहार में एनडीए के नेता नीतीश कुमार ही हैं और उनकी अगुवाई में ही चुनाव लड़ा जाएगा.