मानसून की भारी बारिश ने राजस्थान और गुजरात में कहर बरपाया है. कई शहरों और रिहायशी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राजस्थान के सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, जयपुर और बूंदी जैसे जिलों में सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी बह रहा है. गुजरात में भी हजारों एकड़ फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और लोगों को खाने-पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.