अमेरिका से 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है. राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. इस प्रत्यर्पण को लेकर राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़ मची है. बीजेपी इसे मोदी सरकार की कूटनीतिक सफलता बता रही है, जबकि कांग्रेस का कहना है कि यह लंबे समय से चल रहे प्रयासों का नतीजा है.