scorecardresearch
 
Advertisement

देखें कैसे बन गयी Dilip Kumar और Saira Banu की मोहब्बत दुनिया के लिए मिसाल?

देखें कैसे बन गयी Dilip Kumar और Saira Banu की मोहब्बत दुनिया के लिए मिसाल?

दिलीप कुमार तो नहीं रहे लेकिन उनकी यादें हमेशा दिलोदिमाग में कैद रहेंगी. ये यादें तो सायरा बानो के लिए भी जिंदगी का सहारा है. कहते हैं प्यार उम्र, जाति धर्म कुछ भी नहीं देखता. ये दोनों का सच्चा प्यार ही था कि दुनिया के सामने मिसाल बन गया. एक इंटरव्यू में सायरा बानो ने कबूल किया था कि 12 साल की उम्र से ही दिलीप कुमार पर उनका दिल आ गया था. बाद में जब दिलीप कुमार ने सायरा बानो को प्रपोज किया तो उन्होंने कबूल है कहने में देरी नहीं की. आठ साल पहले आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सायरा बानो ने कहा था दिलीप कुमार से निकाह उनकी जिंदगी की बड़ी ख्वाहिशों में एक थी. देखें दिलीप कुमार और सायरा बानो की मोहब्बत पर ये खास पेशकश.

Advertisement
Advertisement