scorecardresearch
 
Advertisement

Ghazipur Border: महिला किसानों के लिए तैयार क‍िए गए Ladies Block, जान‍िए खास‍ियत

Ghazipur Border: महिला किसानों के लिए तैयार क‍िए गए Ladies Block, जान‍िए खास‍ियत

कृषि आंदोलन के चलते द‍िल्ली का गाजीपुर बॉर्डर चर्चा में बना हुआ है. यह एक छोटे कस्बे की शक्ल ले चुका है. गाजीपुर बॉर्डर पर महिला किसानों के लिए नया लेडीस ब्लॉक बनाया गया है. 100 बिस्तर वाले इस ब्लॉक में महिलाओं की अपनी दुकान भी है और टॉयलेट्स भी. इसके अलावा लेडिज स्टोर रूम भी बनाया गया है. जहां से उनकी जरूरत के सारे सामान मौजूद हैं. इसके साथ ही मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा इस ब्लॉक में दी गई है. देखिए आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement