scorecardresearch
 
Advertisement

'देश भुगत रहा नेहरू की गलतियों का अंजाम', यूपी चुनाव से पहले बीजेपी का नया वीडियो

'देश भुगत रहा नेहरू की गलतियों का अंजाम', यूपी चुनाव से पहले बीजेपी का नया वीडियो

जिन्ना के जिक्र के बाद नेहरू की एंट्री हुई है. नेहरू की एंट्री के साथ कश्मीर का जिक्र हुआ है, आजादी का जिक्र हुआ है और तालिबान का जिक्र हुआ है, यूं समझिए कि उत्तर प्रदेश की चुनावी लड़ाई फिलहाल, महंगाई, बेरोजगारी, सड़क स्वास्थ्य शिक्षा पर नहीं, बल्कि जिन्ना और नेहरू पर लड़ी जा रही है. बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, सहूलियत के मुद्दे ठंडे बसते में दाल दिए गए हैं. नेहरू के बहाने कश्मीर और कश्मीर के बहाने यूपी में में अपनी राजनीति को साधने का समीकरण रचा जा रहा है लेकिन बात अकेले कश्मीर की नहीं है, न सिर्फ नेहरू की है, बात तो जिन्ना की भी है. जिन्ना को जिंदा किया था अखिलेश ने, अब बीजेपी भी जिन्ना पर ही जंग छेड़े है. देखें ये रिपोर्ट.

After Jinnah, Nehru has entered UP Politics. The electoral battle of Uttar Pradesh is currently being fought not on inflation, unemployment, road, health, or education, but on Jinnah and Nehru. Other issues have gone in cold storage. On Nehru's birth anniversary UP BJP tweeted and raised the Kashmir issue. Watch this report.

Advertisement
Advertisement