पहलगाम आतंकी हमले के दस दिन बाद कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, खासकर गुलमर्ग जैसे टूरिस्ट इलाकों में चप्पे-चप्पे पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान तैनात हैं. रोड ओपनिंग पार्टी, क्विक रिएक्शन टीम और एरिया डोमिनेशन जैसी रणनीतियों के तहत गश्त बढ़ाई गई है. नियंत्रण रेखा के पास गैर-स्थानीय लोगों के लिए लगभग 48 स्थान बंद कर दिए गए हैं और पूरे कश्मीर में अलर्ट जारी है.