scorecardresearch
 
Advertisement

स्कूल बसों को दे दी गई रैन बसेरा की शक्ल, किसानों का म‍िला आश्रय

स्कूल बसों को दे दी गई रैन बसेरा की शक्ल, किसानों का म‍िला आश्रय

कृष‍ि कानून के व‍िरोध में क‍िसानों आंदोलन जारी है. इस दौरान हर कोई अपने स्तर पर इस आंदोलन में अपना सहयोग दे रहे हैं. इसकी एक बानगी हैं गाज़ीपुर बॉर्डर पहुंची कुछ स्कूल बसें. इन स्कूल बसों को रैन बसेरा की शक्ल दे दी गई है. ज‍िनमें कड़कड़ाती ठंड और बारिश से बचने के लिए आंदोलनकारी किसानों ने आश्रय ल‍िया है. इसपर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं गाज़ीपुर बॉर्डर से आजतक संवाददाता कुमार कुणाल.

Advertisement
Advertisement