जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के पाथेड केलर (जम्पतरी) के जंगली इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ जारी है, जिसमें सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, जबकि दो अन्य आतंकियों के अभी भी घिरे होने की आशंका है.