अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि यदि नई दिल्ली रूसी तेल के मुद्दे पर सहयोग नहीं करता है, तो अमेरिका भारतीय आयात पर मौजूदा टैरिफ बढ़ा सकता है. उन्होंने सार्वजनिक संबोधन में यह बात कही, जिसमें उन्होंने अपनी नीतियों और भारत के साथ व्यापारिक मामलों पर प्रतिक्रिया दी. ट्रंप की इस टिप्पणी से भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों में नई चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं.