पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भूस्खलन और आपदाएं हो रही हैं, जबकि मध्य प्रदेश से राजस्थान तक बाढ़ का संकट है. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में नयनादेवी मार्ग पर भूस्खलन हुआ है. केदारनाथ के पास गौरीकुंड में मलबा आने से रास्ता घंटों बंद रहा और यात्रा रोकनी पड़ी.