1 मई से देश में 18 साल से ऊपर का हर व्यक्ति कोरोना से बचने वाली वैक्सीन लेने का प्लान बना रहा है. लेकिन प्लान और हकीकत के बीच का फासला महाराष्ट्र के सबसे बड़े कोविड वैक्सीनेशन सेंटर बीकेसी में दिख गया. वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर बाकायदा बोर्ड लगाकर लिख दिया गया. वैक्सीन इज आउट ऑफ स्टॉक. कतार में खड़े लोगों को निराशा हाथ लगी, लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है. देखें
People who came to take the Covid-19 jab, waited outside Mumbai's vaccination centre after the vaccines ran out of stock. How will all Indians be vaccinated like this? Watch this report.