इंदौर से शिलांग घूमने गए राजा रघुवंश का शव लापता होने के 10 दिन बाद एक गहरी खाई में मिला है, जिसकी पहचान उनके भाई ने हाथ पर बने 'राजा' टैटू से की. उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश अभी भी जारी है, और एक व्यक्ति ने कहा, 'हमें बड़ा दुख है कि हम श्री रघुवंशी को तो बचा नहीं पाए पर अभी ऐसा विश्वास है कि उनकी पत्नी हमें मिल जाए'.