अयोध्या के राम मंदिर का काम तेजी से चल रहा है. रामलला की प्रतिमा को लेकर भी लोगों में बहुत ही ज्यादा उत्साह दिख रहा है. अयोध्या के इस भव्य मंदिर में रामलला की मूर्ति शालिग्राम पत्थर से तैयार की जाएगी. ये शालिग्राम पत्थर नेपाल की गंडकी नदी से लाए जा रहे हैं. जानकारों के मुताबिक, ये पत्थर दो टुकड़ों में है और इन दोनों शिलाखंडों का कुल वजन 127 क्विंटल है.
Two huge pieces of divine stone, which will be used to carve the idols of Lord Ram and Sita to be installed in Ayodhya's Ram temple, entered India from Nepal via the Pipraun border in Bihar's Madhubani on Monday afternoon. Watch Shaligram Yatra.