अंकिता भंडारी मामले में इंसाफ की मांग देहरादून से दिल्ली तक फैल चुकी है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर उत्तराखंड की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने इस मामले पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में शामिल VIP का नाम सार्वजनिक करने की मांग की है साथ ही जांच को CBI और सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में कराने की जरूरत पर जोर दिया है. लोग अपने हाथों में तख्तियां लेकर लोकगीत गाते हुए धरना प्रदर्शन में शामिल हुए.