वोटर लिस्ट में लाखों नाम हटाने के आरोपों के बीच महागठबंधन ने चुनाव बहिष्कार पर विचार करने की बात कही है. एक नेता ने कहा कि जब बेईमानी करना ही है तो हम लोग इस पर विचार कर सकते हैं बॉय कट करने का. उनका आरोप है कि पूरी प्रक्रिया में चालाकी की गई है और केवल एक हिस्से के बारे में बताया जा रहा है, जबकि पूरी प्रक्रिया का समय नहीं बताया जा रहा है.