प्रधानमंत्री मोदी के जवाबी कार्रवाई के साफ संकेतों के बाद भारत के अगले कदम पर मंथन जारी है. उरी में थल सेना और बालाकोट में वायु सेना के इस्तेमाल के बाद इस बार नौसेना द्वारा कराची के पास आतंकी ठिकानों पर ब्रह्मोस मिसाइल से हमले और साइबर अटैक की तैयारी की एक संभावित योजना सामने आई है.