अंतरिक्ष में भारत नई छलांग लगा रहा है. इसरो देश का नया स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल यानी रॉकेट लॉन्च करने जा रहा है. खास बात ये कि ये छोटा रॉकेट जो दो छोटे सैटेलाइट्स ले जा रहा है उनमें से एक बच्चों ने बनाया है. आजादी सेट नाम का ये सैटेलाइट्स 750 बच्चों ने बनाया है. ये सेटेलाइट्स अंतरिक्ष में तिरंगा फहरा देगा. एसएसएलवी का इस्तेमाल आगे भी छोटे सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग के लिए किया जाएगा. यह एक स्मॉल-लिफ्ट लॉन्च व्हीकल है. आजतक रिपोर्टर अक्षया नाथ ने समझा की 'आजादी सैट' कैसे काम करता है. देखिए ये रिपोर्ट.