scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल कमांडो टीम ने मार गिराए 26 नक्सली, जानें कैसे चलाया गया Operation C-60

स्पेशल कमांडो टीम ने मार गिराए 26 नक्सली, जानें कैसे चलाया गया Operation C-60

महाराष्ट्र में नक्सल ऑपरेशन के खिलाफ सबसे बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल कमांडो टीम ने 10 घंटे के ऑपरेशन के बाद 50 लाख के इनामी समेत 26 नक्सलियों को मार गिराया. नक्सलियों के खिलाफ हाल का ये सबसे बड़ा ऑपरेशन है. इस ऑपरेशन में सी-60 के 4 जवान भी जख्मी हो गए. महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ की सरहद वो गढचिरौली इलाका है. नक्सल प्रभावित इस जिले में शुक्रवार की सुबह नक्सलियों के लिए बुरी खबर लेकर आई. जब महाराष्ट्र पुलिस के स्पेशल कमांडो की फोर्स सी -60 ने नक्सलियो को घेर लिया और इसके बाद शुरु हो गई दोनों तरफ से भीषण लड़ाई लेकिन इसमें खाकी कमाकंडो भारी पड़े. देखें ऑपरेशन सी-60.

The biggest success has been achieved against the Naxal operation in Maharashtra. After a 10-hour operation, the Special Commando team killed 26 Naxalites including a rewarder of 50 lakhs. This operation was carried out in the Naxal-affected district Gadchiroli of Maharashtra. Know how Operation C-60 was carried out.

Advertisement
Advertisement