आज देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. पहली बार मुख्य समारोह 26 जनवरी परेड कर्तव्यपथ पर होगा जहां दुनिया देखेगी हिंदुस्तान का आन-बान और शान. पिछले साल ही राजपथ को कर्तव्यपथ नाम दिया गया. राष्ट्रपति मुर्मू परेड की सलामी लेंगी. इस बार 21 तोपों की सलामी स्वदेशी तोप 105MM से दी जाएगी और कर्तव्य पथ पर मिस्र का मार्चिंग दस्ता भी होगा.