scorecardresearch
 
Advertisement

साल के आखिर तक भारत में 200 करोड़ वैक्सीन! सरकार कैसे पूरा करेगी वादा?

साल के आखिर तक भारत में 200 करोड़ वैक्सीन! सरकार कैसे पूरा करेगी वादा?

देश में वैक्सीन की कमी को लेकर राज्य और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर वैक्सीन पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं. निराशा के इस माहौल में नीति आयोग ने वैक्सीन को लेकर खुशी देने वाला प्लान बताया. आजतक से बातचीत में नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल ने दावा किया कि कुछ ही हफ्तों में भारत में वैक्सीन की सप्लाई दुरुस्त होगी. जल्द ही 1 करोड़ लोगों को रोज वैक्सीन लगने लगेगी. लेकिन क्या ये संभव है? क्योंकि पिछले 7 दिनों में औसतन साढ़े सोलह लाख वैक्सीन की डोज प्रतिदिन लगी है. ऐसे में वैक्सीनेशन के मामले में भारत इतनी लंबी छलांग कैसे लगाएगा? देखें

NITI Aayog member Dr Vinod K Paul on Thursday gave a brief on vaccine availability in India and informed that more vaccines to be available soon as the Centre is ramping up production. States are procuring 25 per cent of total vaccine produce and four new vaccines are coming up in India, he said. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement