गुजरात स्थित सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पर विदेशी हमलों को 1000 साल पूरे हो गए हैं. वर्ष 1026 में सोमनाथ पर पहला आक्रमण हुआ था, लेकिन इसके बावजूद यह मंदिर आज भी मजबूती से खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर लेख लिखते हुए यह उल्लेख किया कि सोमनाथ मंदिर भारत के उन वीर सपूतों की गाथा है, जिन्होंने अपनी संस्कृति और सभ्यता की रक्षा के लिए अदम्य साहस दिखाया.