पश्चिम बंगाल में छापेमारी करने गई ईडी टीम पर हमले को लेकर सियासत गर्मायी हुई है. जहां एक तरफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो वहीं दूसरी ओर राज्यपाल ने भी इस मामले में सख्ती के निर्देश दिए हैं. पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ईडी अफसरों पर हमले को लेकर ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने कड़ी चेतावनी जारी की है कि पुलिस को लुका-छिपी बंद करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस की विफलता पर भी नाराजगी जताई है.
ईडी पर भीड़ ने किया था हमला
बता दें कि राशन घोटाला मामले में ईडी अफसर जब टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी के लिए गए थे तो उन पर भीड़ ने हमला कर दिया था.अब इस मामले में पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने ईडी अफसरों पर हमले को लेकर ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल ने कड़ी चेतावनी जारी की है कि पुलिस को लुका-छिपी बंद करनी चाहिए. उन्होंने पुलिस की विफलता पर भी नाराजगी जताई है.
पुलिस की विफलता पर जताई नाराजगी
CRPF और ईडी के शीर्ष अधिकारियों द्वारा गोपनीय चर्चा के लिए राज्यपाल के बुलाने के बाद, राज्यपाल ने ईडी अधिकारियों पर सुनियोजित हमले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में पुलिस की विफलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. राज्यपाल ने कड़ी चेतावनी जारी की है कि पुलिस को लुका-छिपी का खेल बंद करना चाहिए. लोग जानते हैं कि चोर कौन है और कौन पुलिस वाला कौन है. अधिकारियों को शिकारी कुत्ते से शिकार करना और खरगोश के साथ दौड़ना बंद कर देना चाहिए. राज्यपाल ने पुलिस को चेतावनी दी है, साथ ही ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
सरकार से मांगी इन सवालों पर रिपोर्ट
राज्यपाल ने सरकार से कई सवाल पूछे हैं और रिपोर्ट देने को कहा है. राज्पाल ने पूछा है कि, राशन घोटाले में क्या कार्रवाई हुई है. आरोपी शेख शाहजहां को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. उन्होंने पूछा है कि स्पष्ट करें कि वह भारत में है या सीमा पार कर गया है. कानून एवं व्यवस्था तंत्र की विफलता के लिए जिम्मेदारी तय करें. जिम्मेदारी तय करें और अपने कर्तव्यों में विफल रहने वाले पुलिस अधिकारियों को दंडित करें.