scorecardresearch
 

Rain Update: पहाड़ों से मैदानों तक आज भी बरसेंगे बादल, MP-राजस्थान समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज देश के कुछ हिस्सों में बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप में देखा जा सकता है कि देश के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कुछ हिस्सों को तेज बारिश के अलर्ट के साथ ऑरेंज रंग में दिखाया गया है.

Advertisement
X
श्रीनगर में सोमवार, 29 जुलाई, 2024 को बारिश के बीच टहलता एक व्यक्ति. पीटीआई फोटो/एस इरफान
श्रीनगर में सोमवार, 29 जुलाई, 2024 को बारिश के बीच टहलता एक व्यक्ति. पीटीआई फोटो/एस इरफान

जुलाई का महीना खत्म होने को है और देश के कई हिस्से अभी भी बारिश की कमी से जूझ रहे हैं और कई राज्य बारिश से बेहाल हैं. आज यानी 30 जुलाई को देश के बड़े हिस्से में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. हालांकि कुछ ही राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं, आज के मौसम पर पूरा अपडेट क्या है.

इन इलाकों में आज भारी बारिश के आसार

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

मौसम विभाग ने आज देश के कुछ हिस्सों में बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें सौराष्ट्र, कच्छ, उत्तराखंड, कर्नाटक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा शामिल है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मैप में देखा जा सकता है कि देश के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कुछ हिस्सों को तेज बारिश के अलर्ट के साथ ऑरेंज रंग में दिखाया गया है.

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज गुजरात, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभव है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 30 जुलाई को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होगी. तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा यानी उमस भरी गर्मी से आज राहत नहीं मिलेगी. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि कल दिल्ली में भारी बारिश के आसार हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement