पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश. दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है. दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई, जिससे ठंड एक बार फिर लौटती नजर आ रही है. पहाड़ों पर जारी बर्फबारी ने भी सर्दी को बढ़ाने का काम किया है.
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में चंदरकोट और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने की घटना सामने आई है. इसके चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है.
वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री में भारी बर्फबारी हुई है. गंगोत्री इस समय बर्फ की चादर में लिपट गई है. यहां न्यूनतम तापमान -10 डिग्री तक पहुंच गया है.
(इनपुट: अशरफ वानी, सुनील जी भट्ट, गोपी घांघर)
घाटी में बर्फबारी के चलते सोमवार को जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. ताजा बर्फबारी के चलते जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ. कश्मीर के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई तो वहीं ऊंचे इलाकों में तेज बारिश हुई है.

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. इसके बाद जम्मू-कश्मीर यूनिवर्सिटी परीक्षा स्थगित कर दी गई है. परीक्षा की नई तारीख फिलहाल तय नहीं है.



गुजरात के कई शहरों में बारिश हुई है. अहमदाबाद में घना कोहरा छा गया है, जिसके चलते फ्लाइट्स की आवाजाही पर असर पड़ रहा है. गुजरात के पाटन में घना कोहरा छाया हुआ है. उत्तर और मध्य गुजरात के ज्यादातर शहरों का यही हाल हे.

लद्दाख के तांगोले गांव में दो लड़कियां हिमस्खलन की चपेट में आ गईं. दोनों की लाश बरामद कर ली गई है. एक का नाम कुसुम (11) तो वहीं दूसरी का नाम बिल्किस (23) बताया जा रहा है. तांगोले करगिल से जनास्कर राजमार्ग पर करीब 78 किलोमीटर दूर स्थित है.
