scorecardresearch
 

Rain Alert: ठंड से राहत के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में फिर लौटेगा बारिश का दौर, जानें कब-कब किस राज्य में बरसेंगे बादल

आज, 21 जनवरी को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है. हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. आइये जानते हैं, मौसम का पूरा हाल.

Advertisement
X
Rain Alert
Rain Alert

उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ है. यहां दिन में अच्छी धूप रहती है और हल्की हवा से मौसम में नरमी भी बनी हुई है. हालांकि तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिससे लोगों को सख्त सर्दी से राहत मिली हुई है. तापमान में बढ़त ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लेकिन अब एक बार फिर आसमान में बादलों का पहरा होगा और बारिश देखने को मिल सकती है.

हल्की बारिश और बर्फबारी संभव

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज, 21 जनवरी को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है. हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. इसके अलावा तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है. फिर 22 जनवरी से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. 22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पहुंचेगा. जिससे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

इन राज्यों में बारिश के आसार

हालांकि 22 और 23 जनवरी को होने वाली बारिश भारी नहीं होगी, लेकिन दिल्ली, पश्चिमी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक या दो बार तेज बारिश हो सकती है. इस बारिश से क्षेत्र में अधिकतम तापमान कुछ हद तक कम होने की संभावना है, जिससे हाल ही में देखे गए असामान्य गर्म मौसम से थोड़ी राहत मिलेगी.

Advertisement

बारिश के बाद फिर शुष्क मौसम

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद बारिश का दौर समाप्त हो जाएगा. फिर 24 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है. हालांकि, इस बारिश के बाद एक सप्ताह तक शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है, जिससे उत्तरी मैदानी इलाकों में फिर से शुष्क मौसम की परिस्थितियां लौट आएंगी.

हालांकि, 22 और 23 जनवरी को होने वाली बारिश इतनी अधिक नहीं होगी कि क्षेत्र में बड़ी जल कमी को दूर कर सके लेकिन यह शुष्क मौसम को तोड़ कर उत्तर-पश्चिम भारत के किसानों और निवासियों को कुछ राहत देगी. अगले सप्ताह के दौरान मौसम पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और उसके बाद लौटने वाले शुष्क हालात से प्रभावित रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement