scorecardresearch
 

Weather Update: गुजरात से महाराष्ट्र तक मॉनसूनी आफत, बिहार में बिजली गिरने से 14 की मौत, जानें दिल्ली के मौसम पर अपडेट

आईएमडी के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ विकसित हो रही हैं. इससे संभावित रूप से अधिक व्यापक बारिश हो सकती है. यूपी में भी जल्द ही म़ॉनसून दस्तक देने वाला है.

Advertisement
X
Weather Forecast
Weather Forecast

गुजरात से महाराष्ट्र तक मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश से दोनों राज्यों के तमाम जिले पानी पानी हो गये हैं. कल मुंबई में भी मूसलाधार बारिश हुई. मौसम विभाग ने पुणे-सतारा और रायगढ़ में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में भी भारी बारिश से हालात बिगड़ गये हैं. 

अहमदाबाद, भावनगर, भरूच सहित कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ आई बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गये हैं. बिहार के चार जिलों में बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है. किशनगंज में बारिश की वजह से सड़क का एक हिस्सा ढह गया जिसमें स्कॉर्पियो गाड़ी फंस गई. घंटों की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया गया. नैनीताल में भी नदी नाले उफान पर हैं. दिल्ली में भी अगले चार दिन बादल बरसने वाले हैं.

मॉनसून पर क्या है अपडेट

आईएमडी के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ विकसित हो रही हैं. इससे संभावित रूप से अधिक व्यापक बारिश हो सकती है. यूपी में भी जल्द ही म़ॉनसून दस्तक देने वाला है.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली और तापमान सामान्य स्तर से नीचे चला गया. आईएमडी के नए पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है.

हवा की रफ्तार अस्थायी रूप से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. मौसम का ये बदलाव खासकर शाम और रात के वक्त में देखने को मिलेगा. आने वाले दिनों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर में इसी तरह का मौसम बना रहेगा.

बिहार में 14 मौतें

बिहार के चार जिलों में बिजली गिरने से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है. इसमें बक्सर में 4, पश्चिम चम्पारण में 3, कटिहार में 3, लखीसराय में 1, कैमूर में 1, सीतामढी में 1 और भागलपुर में 1 मौत हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement