scorecardresearch
 

दिल्ली में कब पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड? केरल-तमिलनाडु में तेज बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 8 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, देश के उत्तरी राज्यों विशेषकर दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में अभी तापमान इसी तरह बना रहेगा और नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत तक इसमें गिरावट की उम्मीद नहीं है.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

देश के उत्तरी राज्यों में गुलाबी ठंड शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें तो अभी तापमान इसी तरह बना रहेगा और नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत तक इसमें बहुत गिरावट की उम्मीद नहीं है. इसके बाद ठंड का एहसास बढ़ने की उम्मीद है. आईएमडी ने 8 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में रातें ठंडी होने लगी हैं, लेकिन फिलहाल राजधानी में कंपकंपी वाली ठंड शुरू होने में समय लग सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी और दिन में तेज धूप निकलेगी. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

IMD का अनुमान

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों में, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.


वहीं पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. इसके अलावा दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक "बहुत खराब" श्रेणी में बना रहेगा. 

Advertisement

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. वहीं दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में भी एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement