scorecardresearch
 

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप, जानें देश के मौसम पर IMD का ताजा अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा दिल्ली में 17 और 18 दिसंबर को कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement
X
मौसम
मौसम

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में देश के उत्तरी राज्यों के न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. आईएमडी ने 17 दिसंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है तो वहीं तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में येलो अलर्ट जारी किया है. 

दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने दिल्ली में 17 और 18 दिसंबर को कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इस पूरे सप्ताह दिल्ली में सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा और ठंडी हवाएं चलेंगी. इस दौरान धूप में भी अधिक तेजी नहीं रहेगी, जिसके चलते दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का अनुभव करना पड़ेगा. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.  

IMD का अनुमान

देश के मौसम का हाल

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा 17 और 18 दिसंबर को तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और इस दौरान मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement


17 और 18 दिसंबर को दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में जमीन पर पाला (ग्राउंड फ्रॉस्ट) पड़ने की संभावना है. 

देश की मौसमी गतिविधियां

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर स्थित चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर मौजूद है और समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है. वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान इस क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जो बाद में और अधिक प्रभावी होकर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ सकता है.

इसके अलावा एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप क्षेत्र के आसपास बना हुआ है. पूर्वोत्तर असम पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. मध्य पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर मौजूद है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement