scorecardresearch
 

मॉर्निंग वॉक के दौरान CM एमके स्टालिन को आया चक्कर, चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एडमिट

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सोमवार सुबह हल्की चक्कर आने की शिकायत के बाद अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. चक्कर उन्हें सुबह की रूटीन वॉक के दौरान आया. अस्पताल की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, स्टालिन का मेडिकल एग्जामिनेशन और जरूरी डायग्नोस्टिक टेस्ट किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन अपोलो अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं. (Photo- ITG)
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन अपोलो अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं. (Photo- ITG)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सोमवार सुबह चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि उन्हें सुबह की नियमित वॉक के दौरान हल्का चक्कर आया था.

बयान में कहा गया है, "तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को आज सुबह रूटीन मॉर्निंग वॉक के दौरान हल्की चक्कर आने की शिकायत हुई. उन्हें लक्षणों के मूल्यांकन और जरूरी डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए अपोलो हॉस्पिटल, चेन्नई में भर्ती कराया गया है."

यह भी पढ़ें: उद्धव-राज को तमिलनाडु CM स्टालिन का सपोर्ट, बोले- हिंदी थोपे जाने के खिलाफ एकजुट हों

72 वर्षीय सीएम स्टालिन की सेहत को लेकर कोई गंभीर चिंता की बात सामने नहीं आई है. अस्पताल द्वारा दिए गए इस अपडेट के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम उनका पूरा मेडिकल एग्ज़ामिनेशन कर रही है और सभी जरूरी टेस्ट किए जा रहे हैं. डीएमके मंत्री दुरईमुरुगन ने कहा कि सीएम ठीक हैं, बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें शाम तक छुट्टी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: 'पुलिसकर्मियों का काम माफी लायक नहीं', सिक्योरिटी गार्ड की कस्टोडियल डेथ पर भड़के CM स्टालिन, CBI को सौंपेंगे केस

Advertisement

मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर राज्य के लोगों में चिंता देखी जा रही है, लेकिन अस्पताल द्वारा दिए गए पहले अपडेट से स्पष्ट होता है कि यह एक रूटीन मेडिकल चेकअप का हिस्सा है और स्थिति सामान्य है. स्टालिन के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement