कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल से अच्छी खबर आई है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी की सेहत में सुधार हो रहा है. उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रही है.
अस्पताल की ओर से जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि सोनिया गांधी को अस्पताल से कब छुट्टी दी जाएगी, यह अभी तय नहीं किया गया है. सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर अजय स्वरूप ने कहा कि उपचार पर प्रतिक्रिया सकारात्मक है और उनका (सोनिया गांधी का) स्वास्थ्य स्थिर है. उन्हें चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती
उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया गांधी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने पर फैसला उनके स्वास्थ्य की रिकवरी को देखते हुए ही लिया जाएगा. डॉक्टर अजय स्वरूप ने कहा है कि सीनियर डॉक्टर्स की एक टीम सोनिया गांधी के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. डॉक्टर एस नंदी और डॉक्टर अमिताभ यादव कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: पहली बार किसी केस में सोनिया गांधी पर चार्जशीट, वो मामले जिनमें जांच के दायरे में है गांधी परिवार
गौरतलब है कि 78 साल की सोनिया गांधी को पेट में परेशानी के बाद 15 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोनिया गांधी को अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. अस्पताल की ओर से सोनिया गांधी को पेट में संक्रमण की समस्या बताई गई थी. सोनिया गांधी को चार महीने पहले फरवरी में भी पेट संबंधी समस्याओं के कारण इसी अस्पताल में भर्ती राया गया था. उन्हें सात जून को हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी हाई ब्लडप्रेशर की शिकायत के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.