Sonam Raghuwanshi Latest Update: मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है. पति-पत्नी शादी के बाद मेघालय हनीमून मनाने गए थे. इस केस में मेघालय के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि SIT जांच के अनुसार मुख्य आरोपी सोनम है. वह तीन अन्य भाड़े के हत्यारों के साथ आई थी और उसने यूपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
पॉल लिंगदो ने कहा, 'SIT जांच के अनुसार मुख्य आरोपी सोनम है. वह तीन अन्य भाड़े के हत्यारों के साथ आई थी और उसने यूपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है. (अपराध) हथियार बरामद कर लिया गया है. कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'
'सोनम ने पैसे देकर हत्यारों को बुलाया'
उधर, मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए सोनम ने पैसे देकर कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को किराए पर रखा था. इनमें से तीन को उत्तर प्रदेश से जबकि एक को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सोनम उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है और जल्द ही उसे मेघालय पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.
गाजीपुर ढाबे पर पहुंची सोनम
मालूम हो कि सोमवार सुबह सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची और वहां मौजूद मालिक साहिल यादव से सहायता मांगी. साहिल ने मीडिया को बताया कि सोनम ने उसे बताया कि मेघालय में कुछ लोगों ने उसके गहने लूटने की कोशिश की, जिसके दौरान वह बेहोश हो गई. होश आने पर उसने खुद को उस ढाबे पर पाया. सोनम ने पहले ढाबे पर मौजूद कुछ अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. आखिरकार वह साहिल के पास आई और उससे फोन देने की विनती की.