scorecardresearch
 

'अजित पवार के बगल में बैठता हूं तो आती है उल्टी...', एकनाथ शिंदे के मंत्री का विवादित बयान

तानाजी सावंत ने कहा कि मैं बेशक कैबिनेट में एनसीपी चीफ अजित पवार के साथ बैठता हूं लेकिन जैसे ही मैं बाहर आता हूं, मुझे उल्टी आने लगती है. इसे रोका नहीं जा सकता. ऐसा नहीं है कि इसे बदला नहीं जा सकता बल्कि हम अपने सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement
X
तानाजी सावंत
तानाजी सावंत

शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) और पार्टी नेता अजित पवार को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह पूरी जिंदगी एनसीपी की विचारधारा से कभी सहमत नहीं रहे. 

एकनाथ शिंदे की पार्टी के नेता तानाजी सावंत ने एक कार्यक्रम में कहा कि मैं शिवसैनिक हूं. यह सच है कि हमारी जिंदगी में कांग्रेस और एनसीपी की कभी नहीं बनी. मैं जब से छात्र था, तब से कभी तालमेल नहीं बैठा. यह हकीकत है. आज, अगर मैं उनके (एनसीपी) साथ कैबिनेट में भी बैठता हूं, तो बाहर आने के बाद मुझे उल्टी आती है. मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा कि मैं बेशक कैबिनेट में एनसीपी चीफ अजित पवार के साथ बैठता हूं लेकिन जैसे ही मैं बाहर आता हूं, मुझे उल्टी आने लगती है. इसे रोका नहीं जा सकता. ऐसा नहीं है कि इसे बदला नहीं जा सकता बल्कि हम अपने सिद्धांतों को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि एलर्जी वाले शख्स को जैसे गोलियां खाने पर उल्टियां गिरती हैं. वैसी ही स्थिति मेरे साथ है.

Advertisement

वहीं, एनसीपी के प्रवक्ता और एमएलसी अमोल मिटकरी ने सावंत के इस बयान की निंदा की. उन्होंने काह कि क्या शिवसेना के साथ संबंधों को सामान्य बनाए रखने की जिम्मेदारी सिर्फ एनसीपी की है. हम सिर्फ गठबंधन धर्म निभा रहे हैं.

बता दें कि तानाजी सावंत अक्सर इसी तरह के विवादित बयान देते रहते हैं. तानाजी सावंत के इस बयान के बाद अब महायुति में बड़ा विवाद होने की आशंका है.

तानाजी सावंत ने 2022 में रत्नागिरी जिले में बांध टूटने की घटना के लिए केकड़ों को जिम्मेदार ठहराया था. इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी. उनके इस बयान की काफी आलोचना की गई थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement