scorecardresearch
 

राहुल गांधी के हमशक्ल का वीडियो Viral, भारत जोड़ो यात्रा में हुआ शामिल

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का हमशक्ल शामिल हुआ. इसका वीडियो सामने आया है. फैसल चौधरी नाम का ये शख्स कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है. इसने राहुल की तरह की टीशर्ट पहनी हुई थी. उनकी तरह की थोड़ी दाढ़ी भी बढ़ाई हुई थी.

Advertisement
X
भारत जोड़ो यात्रा में दिखा राहुल गांधी का हमशक्ल
भारत जोड़ो यात्रा में दिखा राहुल गांधी का हमशक्ल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उत्तर प्रदेश से होकर हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है. यूपी में यात्रा जब बागपत के रास्ते मेरठ की तरफ चली तो राहुल गांधी जैसा दिखने वाला शख्स चर्चा में आ गया. फैसल चौधरी नाम का यह शख्स दिखने में हूबहू राहुल गांधी जैसा लग रहा था. इसने राहुल की तरह की टीशर्ट पहनी हुई थी. उनकी तरह की थोड़ी दाढ़ी भी बढ़ाई हुई थी.

बातचीत में पता चला कि फैसल चौधरी मेरठ के ही रहने वाले हैं. वह कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी हैं. फैसल ने बताया कि पिछले एक साल से उनको लोग राहुल गांधी का हमशक्ल बता रहे हैं. फैसल चौधरी ने कहा कि बहुत लोग बोलते हैं कि आप राहुल की तरह दिखते हो. बहुत से लोग साथ में फोटो खिंचवाते हैं, वीडियो बनवाते हैं.

राहुल गांधी जैसे लगते हो... सुनकर कैसा लगता है? इस सवाल पर फैसल ने कहा कि अच्छा लगता है. हम उनकी कॉपी हैं. सबसे बड़ी बात है कि हम उनकी पार्टी के कार्यकर्ता हैं. फैसल ने बताया कि वह 4 जनवरी और फिर 5 जनवरी 2023 को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और पैदल चले. वह बोले कि भारत जोड़ो यात्रा से अच्छा मेसेज जाएगा. ये नफरत के खिलाफ है. इसमें बेरोजगारी, किसानों का मुद्दा भी उठाया जा रहा है, जो अच्छी बात है.

Advertisement

कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. ये यात्रा 12 राज्यों से होकर जम्मू कश्मीर तक जानी है. राहुल गांधी अबतक तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा पैदल चल चुके हैं. अब सिर्फ 342 किलोमीटर की यात्रा बची है. हरियाणा के बाद यात्रा पंजाब और फिर जम्मू कश्मीर पहुंचेगी.

राहुल गांधी की यात्रा पांच जनवरी को बागपत में थी. यहां उन्होंने एक जनसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था. वे बोले कि उनकी हाफ बाजू की टी-शर्ट पहनने पर बात की जाती है. लेकिन किसान सर्दी में काम करता है, उसकी चर्चा नहीं होती.

राहुल ने कहा कि बीजेपी की पॉलिसी हिन्‍दुस्‍तान के युवाओं को, किसानों को, मजदूरों को डराने की पॉलिसी है. नोटबंदी, गलत जीएसटी, कोविड के समय जो इन्‍होंने किया ये सारी की सारी पॉलिसियां किसान को, मजदूर को डराने के लिए हैं, क्‍योंकि ये जानते हैं, जब ये डर फैलाते हैं, उस डर को नफरत में बदलना बहुत आसान होता है, ये इनका काम है.

राहुल ने आगे कहा था कि एक बात समझ लो, ये आपने बोला डायलॉग, ये मेरा डायलॉग नहीं है। ये शिव जी का डायलॉग है. ये डायलॉग- डरो मत, ये हमारा धर्म है.

Advertisement
Advertisement