प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने गृहराज्य गुजरात के दौरे पर पहुंच गए हैं. जामनगर में उन्होंने देर रात रोडशो किया. इस दौरान भारी संख्या बीजेपी कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़कों पर दिखाई दिया. अपने इस दौरे में वह परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और करीब 52 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
पीएम मोदी जिन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, उनमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ओखा मुख्य भूमि और बेयत द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का समर्पण करेंगे, जोकि भारत का सबसे लंबा केबल सेतु है.
#WATCH | Gujarat: A large number of people gathered to see the roadshow by Prime Minister Narendra Modi in Jamnagar. pic.twitter.com/oWtMhWWKDz
— ANI (@ANI) February 24, 2024
क्या है सुदर्शन सेतु?
ओखा मुख्य भूमि और बेयत द्वारका द्वीप को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु को करीब 980 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. यह लगभग 2.32 किलोमीटर का देश का सबसे लंबा केबल पुल है. इस सेतु के दोनों ओर श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सुसज्जित एक पैदलपथ है. पैदलपथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी स्थापित किए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है. यह सेतु परिवहन को सुगम करेगा और द्वारका एवं बेयत-द्वारका मार्ग के बीच यात्रा करने वाले भक्तों के समय में काफी कमी करेगा. सेतु के निर्माण से पूर्व तीर्थयात्रियों को बेयत द्वारका तक पहुंचने के लिए नौका परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलागिरी में तैयार हुए एम्स का भी उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा मोदी नई मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी 25 फरवरी को सुबह 7.45 बजे बेयत द्वारका मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. उसके बाद सुबह 8.25 बजे सुदर्शन सेतु का दौरा करेंगे और फिर 9.30 बजे द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे. दोपहर करीब एक बजे पीएम मोदी द्वारका में 4150 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद 3.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राजकोट जाएंगे. करीब 4.30 बजे पीएम राजकोट के रेसकोर्स मैदान में 48,100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी वाडिनार में पाइपलाइन परियोजना समर्पित करेंगे. वे राजकोट-ओखा, राजकोट-जेतलसर-सोमनाथ और जेतलसर-वांसजालिया रेल विद्युतीकरण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद वह राष्ट्रीय राजमार्ग-927D के धोराजी-जामकंडोर्ना-कलावड खंड के चौड़ीकरण की आधारशिला रखेंगे. इनमें जामनगर में क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र; सिक्का थर्मल पावर स्टेशन, जामनगर में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) प्रणाली की स्थापना शामिल है.
इसके अलावा प्रधानमत्री मोदी 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 11,500 करोड़ रुपये से अधिक की 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.