पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर के बाद गोरखपुर गीता प्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे (फोटो: ANI) पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद गोरखपुर पहुंचे. यहां वह गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने यहां रोड शो किया. इससे पहले पीएम ने रायपुर में 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम गोरखपुर के बाद वाराणसी का दौरा करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी 7-8 जुलाई को चार राज्यों के दौरे पर हैं. वे इन चार राज्यों को 50 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे. जबकि शनिवार यानी 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान के दौरा पर जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यासनागर-दीनदयाल जंक्शन फ्लाईओवर, जल जीवन मिशन की 192 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. वहीं उन्होंने मणिकर्णिका-हरिश्चंद्र घाट की रीडिजाइनिंग-पुनर्विकास की आधारशिला रखी है. इसके अलावा उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-सोन नगर के बीच समर्पित फ्रेट कॉरिडोर की नई रेल लाइन, वाराणसी-जौनपुर खंड की 4 लेन सड़क, औड़िहार-जौनपुर सेक्शन रेलवे लाइन के दोहरीकरण, औड़िहार-गाजीपुर सेक्शन रेलवे लाइन के दोहरीकरण व विद्युतीकरण और औड़िहार-भटनी सेक्शन रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का लोकार्पण किया.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि काशीवासी पीएम के अंतःकरण में विराजते हैं. आज काशी के मंदिर-घाट दुनिया को आकर्षित कर रहे हैं. आज काशी G-20 की बैठकों का आयोजन कर नेतृत्व कर रहा है. आज काशी में 12 हजार करोड़ से अधिक परियोजनाओ को लेकर पीएम का आगमन हुआ है. 9 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के बाद एक बार फिर पीएम काशी पधारे हैं. भारत ने हर एक मोर्चे पर सफलता की एक नई कहानी रची है. भारत और काशी के बारे में आज दुनिया की धारणा बदली है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के वाजिदपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
#WATCH | PM Narendra Modi lays the foundation stones of multiple development projects in Varanasi, Uttar Pradesh. pic.twitter.com/loadhvmbIX
— ANI (@ANI) July 7, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता PM मोदी और राज्यपाल समेत सभी का स्वागत करता हूं. संस्कृति-समृद्धि का रूप काशी और देश-प्रदेश में देखने को मिल रहा है. पीएम आज विकास की परंपरा में एक और नई कड़ी जोड़ने के लिए काशी पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा में 9 लाभार्थियों को मंच पर आवास योजना से लाभान्वित करेंगे. इसके अलावा 5 लाख लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे. पीएम मंच से स्वनिधी योजना के ही 1.25 लाख पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण और आयुष्मान कार्ड लांच करते हुए 2.88 करोड़ लोगों आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे. इसके बाद 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 29 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर से वाराणसी पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वह वाजिदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह 12 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. इससे पहले पीएम मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट गए. यह पीएम मोदी का पिछले 9 साल में अपने संसदीय क्षेत्र का 41वां दौरा है.
पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो करते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
PM Shri @narendramodi flags off two Vande Bharat trains from Gorakhpur Railway station. https://t.co/zBhguM4j3g
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी का गीता प्रेस में संबोधन खत्म हो गया है. अब उन्होंने अपना रोड शो शुरू किया है. उनके स्वागत में सैकड़ों लोग सड़कों पर उमड़ आए हैं. लोग उनपर पुष्पवर्षा कर रहे हैं.
PM Shri @narendramodi's roadshow in Gorakhpur, Uttar Pradesh. https://t.co/ulEyAyCuX1
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीताप्रेस इस बात का भी प्रमाण है कि जब आपके उद्देश्य पवित्र होते हैं, आपके मूल्य पवित्र होते हैं तो सफलता आपका पर्याय बन जाती है. गीताप्रेस जैसी संस्था सिर्फ धर्म और कर्म से ही नहीं जुड़ी है, बल्कि इसका एक राष्ट्रीय चरित्र भी है. गीताप्रेस भारत को जोड़ती है, भारत की एकजुटता को सशक्त करती है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज एक ओर जहां भारत डिजिटल टेक्नॉलजी में नए रिकॉर्ड बना रहा है, तो वहीं सदियों बाद काशी में विश्वनाथधाम का दिव्य स्वरूप भी देश के सामने प्रकट हुआ है. आज हम वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रहे हैं तो साथ ही केदारनाथ और महाकाल महालोक जैसे तीर्थों की भव्यता के साक्षी भी बन रहे हैं. सदियों बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर का हमारा सपना भी पूरा होने जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस एक ऐसी संस्था है, जिसने हमेशा सामाजिक मूल्यों को समृद्ध किया है. लोगों को कर्तव्यपथ का रास्ता दिखाया है. जीवन में सेवा के आदर्शों को मजबूत करने के लिए काम किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधा और सहुलियत की एक नई उड़ान दी है. आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए. ये वंदे भारत का क्रेज है.
पीएम ने गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में कहा कि गीता प्रेस विश्व का ऐसा एकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि एक जीवंत आस्था है. उन्होंने कहा कि गीता प्रेस भारत को जोड़ती है, उसकी एकजुटता को सशक्त करती है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा विकास भी-विरासत भी की नीति का अद्भुत उदाहरण है. गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाऊंगा. आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है.
PM Shri @narendramodi addresses centenary celebrations of Gita Press in Gorakhpur, Uttar Pradesh.#VikasBhiVirasatBhi https://t.co/054a5kNGXP
— BJP (@BJP4India) July 7, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि गीता प्रेस करोड़ों लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है. इसके नाम में भी गीता है और इसके काम में भी गीता है. जहां गीता है, वहां कृष्ण हैं और जहां कृष्ण हैं वह करुण है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गीता प्रेस के शताब्दी समापन समारोह में कहा कि गीता प्रेस भारत की मूल आत्मा को जाग्रत करने का काम करती रही है. यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री गीता प्रेस आया है. उसे सम्मानित किया है. यह गीता प्रेस के साथ-साथ हर उस धरोहर का सम्मान है, जो भारत की विरासत को संभालने का काम करता है.
पीएम नरेंद्र मोदी गीता प्रेस के शाताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंच गए हैं. पीएम यहां गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा वह यहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
#WATCH | Gorakhpur, UP: PM Narendra Modi attends the closing ceremony of centenary celebrations of Gita Press pic.twitter.com/15rrH4FbvK
— ANI (@ANI) July 7, 2023
अपने कुशासन और भ्रष्टाचार के दाग को कांग्रेस अब झूठी गारंटियों से छिपाने की कोशिश कर रही है.आपको ऐसी झूठी गारंटियों से बहुत सतर्क और सावधान रहने की ज़रूरत है. ये भाजपा है जो असली गारंटी देती है, जो वादा करती है, उसे पूरा करके दिखाती है...आज छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल बना हुआ है. जनता तय कर चुकी है कि भ्रष्ट कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाना है- पीएम मोदी
आज यहां पीएम आवास के लाखों घर वेटिंग लिस्ट में हैं. आपके पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में घर बन रहे हैं, लेकिन यहां कांग्रेस ने लाखों घरों को रोककर रखा है. बीजेपी ने यहां गरीबों को छत के लिए आंदोलन किया है. जैसे ही यहां बीजेपी सरकार बनेगी तो गरीबों को घर देने का काम करेगी... यहां धान की खरीदी को लेकर भी जो कांग्रेस सरकार खेल खेल रही है उसे जानना जरूरी है. यहां कांग्रेस धान किसानों को गुमराह कर रही है. यहां धान की जितनी खरीद होती है उसका 80 फीसदी केंद्र सरकार खरीदती है- पीएम मोदी
मोदी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है.. जिसने गलत किया है वो बचेगा नहीं. ये कहने की हिम्मत इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मेरे पास जो है वो आपका दिया है, वो देश का दिया है. ये मेरे पीछे पड़ेंगे, मेरे कब्र खोदने की कोशिश करेंगे.. लेकिन उन्हें नहीं पता है कि जो डर जाए वो मोदी नहीं हो सकता है- मोदी
शराब घोटाले की वजह से यहां ढ़ाई-ढ़ाई साल वाला मुख्यमंत्री वाला फॉर्मूला लागू नहीं हो पाया. कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है. यहां कोई ऐसा काम नहीं है जिसमें घोटाला ना हुआ हो. यहां सेंड, लैंड, कोल, शराब माफिया जैसे ना कितने कितने माफिया पनप गए हैं... यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों पर घोटाले के गंभीर आरोप लगते रहे हैं. करप्शन कांग्रेस की रग-रग में हैं, उसके बिना वह सांस भी नहीं ले सकती है- मोदी
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 36 वादे किए थे उनमें एक था कि शराबबंदी करेंगे. अनुसूचित जनजाति वाली ग्राम पंचायतों में इन्होंने पंचायतों को शराब बंदी का अधिकार देने की बात कही थी. यहां इन्होंने हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला कर दिया. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की माताओं और बहनों से धोखा किया गया. घोटाले से कमीशन के जो पैसे एकत्र किए गए वो कांग्रेस को कमीशन में गए- मोदी
गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. याद कीजिए इन्होंने गंगा जी को साक्षी मानकर एक घोषणापत्र तैयार किया था और दावा किया था कि ये कर देंगे वो कर देंगे... लेकिन आज वो घोषणापत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की यादाश्त ही चले जाती है. कांग्रेस के झूठ इनके फरेब सामने लाते हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी सबसे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. यहां वे 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. देश का दूसरी बार पीएम बनने के प्रधानमंत्री मोदी की कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में पहली यात्रा है. पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं.
पीएम मोदी के रायपुर आने पर राज्य के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का मानना है कि मोदी की यात्रा से पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा आएगी. 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर हो गई थी. कांग्रेस की सरकार यहां पर बनी थी.
पीएम मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के 33 किलोमीटर लंबे रायपुर-कोडेबोड़ खंड के चार लेन, एनएच-130 के 53 किलोमीटर लंबे चार लेन वाले बिलासपुर-पथरापाली खंड को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को 75 लाख कार्डों के वितरण की भी शुरुआत करेंगे और अंतागढ़ (कांकेर जिला) से रायपुर के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पीएम उसी स्थान पर एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.
पीएम के दौरे के चलते चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
पीएम मोदी के दौरे के चलते कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम स्थल पर व्यापक सुरक्षा घेरा लगाया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के मध्य में स्थित इस इलाके में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें राज्य पुलिस के कर्मियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियां भी शामिल हैं.
पीएम मोदी रायपुर से यूपी के गोरखपुर पहुंचेंगे और दोपहर में गोरखपुर में गीता प्रेस शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह लीला चित्र मंदिर जाएंगे और गीता प्रेस के ट्रस्टियों के साथ फोटो सेशन भी करेंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 3.40 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
इसके बाद पीएम वाराणसी के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी के 2 दिवसीय दौरे के बारे में बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि पीएम मोदी 7 जुलाई की शाम लगभग साढ़े 4 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और 20 लाभार्थियों से संवाद करेंगे. जिसके बाद पीएम मोदी का मंच पर आगमन होगा.
पीएम मोदी मंच पर पीएम आवास से जुड़े 9 लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे और इसके साथ ही पीएम आवास से जुड़े 5 लाख लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी. इतना ही नहीं स्वनिधी योजना के सवा लाख पात्र लाभार्थियों को ऋण वितरण और आयुष्मान कार्ड लांच करते हुए 2.88 करोड़ लोगों आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का भी शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे.
इसके बाद 12 हजार से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण पीएम करेंगे फिर जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी BLW गेस्टहाउस पहुंचेंगे. वहीं पर पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे और वही BLW में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे. 8 जुलाई को पीएम अपने तेलंगाना और राजस्थान के कार्यक्रमों के लिए रवाना होंगे.