scorecardresearch
 

तूफान आ रहा है... एयर शो में सुपरसोनिक विमान पर गदा लिए नजर आए 'बजरंगबली'

कर्नाटक के बेंगलुरु में शुरू हो चुके एयर शो में HAL का एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके चर्चा में होने का कारण है इसके पंख पर बनी गदा लिए हुए बजरंगबली की तस्वीर. इस तस्वीर के नीचे अंग्रेजी में लिखा गया है कि तूफान आ रहा है.

Advertisement
X
ट्रेनी एयरक्राफ्ट पर बनी बजरंगबली की तस्वीर.
ट्रेनी एयरक्राफ्ट पर बनी बजरंगबली की तस्वीर.

एशिया के सबसे बड़े एयर शो की शुरुआत कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो चुकी है. पीएम मोदी ने इसका शुभारंभ किया. पांच दिन चलने वाले इस भव्य आयोजन ने लोगों का मन मोह लिया. इस शो में मौजूद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के ट्रेनी सुपरसोनिक विमान की चर्चा अब हर तरफ हो रही है. इसका कारण है इस विमान पर बनी भगवान हनुमान की गदा लिए हुए तस्वीर. इतना ही नहीं विमान में बजरंगबली की तस्वीर के पास ही लिखा गया है,'तूफान आ रहा है'.

जिस विमान की चर्चा हर तरफ हो रही है, वह HAL का फाइटर ट्रेनी HLFT-42 विमान है. यह विमान नेक्स्ट जनरेशन का सुपरसोनिक ट्रेनी प्लेन है. इससे ट्रेनी पायलट्स को आधुनिक लड़ाकू विमानों के बारे में प्रशिक्षित करने में काफी मदद मिलेगी. यह विमान अत्याधुनिक एवियोनिक्स जैसे एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड एरे (AESA), इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (EW) सूट और इन्फ्रारेड सर्च से लैस है.

इसमें फ्लाई बाय वायर कंट्रोल (FBW) सिस्टम भी है. फ्लाई बाय वायर सिस्टम एक विमान के पारंपरिक मैनुअल उड़ान नियंत्रण को इलेक्ट्रॉनिक इंटरफेस से बदल देता है. वहीं, इन्फ्रारेड सर्च एंड ट्रैक उन वस्तुओं को ट्रैक करने की एक विधि है, जो इन्फ्रारेड रेडिएशन छोड़ती हैं.

इस विमान के पंख पर हिंदू हनुमानजी की तस्वीर है. इस बारे में बात करते हुए ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) एच वी ठाकुर ने बताया कि यह विमान प्रशिक्षण लेने वाले पायलट के लिए बेहतर साबित होगा. विमान बजरंगबली की तरह बेहद तेज है, इसलिए इसके पंख पर उनकी तस्वीर है. सोमवार को बेंगलुरु में हुए एयरो शो में 809 कंपनियों ने देश की एयरोस्पेस और रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन किया. कुल 98 देशों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की और 32 देशों के रक्षा मंत्री भी मौजूद रहे.

Advertisement

कार्यक्रम का आयोजन Yelahanka के एयर फोर्स स्टेशन में किया जा रहा है. इसे अब तक का सबसे बड़ा एयरो शो बताया जा रहा है. कार्यक्रम को 15 फरवरी तक बिजनेस तक ही सीमित रखा जाएगा, लेकिन उसके बाद 16 से 17 फरवरी तक आम जनता भी यहां आ कर कार्यक्रम देख सकती है. 

Advertisement
Advertisement