scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Monsoon Session Live: इनकम टैक्स बिल संशोधनों के साथ राज्यसभा से पास, कार्यवाही 18 अगस्त तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 अगस्त 2025, 6:33 PM IST

इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Nirmala Sitharaman Nirmala Sitharaman

संसद के चालू मॉनसून सत्र के 17वें दिन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन को रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत पक्ष-विपक्ष के नेता समेत 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने का प्रस्ताव मिलने की जानकारी दी. उन्होंने प्रस्ताव स्वीकृत करने की जानकारी देते हुए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का भी ऐलान कर दिया है.

6:28 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा 18 अगस्त तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार, 18 अगस्त को 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

6:27 PM (3 महीने पहले)

इनकम टैक्स बिल, टैक्सेशन लॉज (अमेंडमेंट) बिल 2025 राज्यसभा से पास

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा से इनकम टैक्स बिल पास हो गया है. राज्यसभा ने टैक्सेशन लॉज (अमेंडमेंट) बिल भी पारित हो गया है. दोनों विधेयकों पर विपक्ष की गैर मौजूदगी में चर्चा हुई, जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका जवाब दिया. ध्वनिमत से ये दोनों विधेयक पारित हो गए हैं. राज्यसभा ने कुछ संशोधनों के साथ ये बिल लोकसभा को भेज दिए हैं.

 

6:23 PM (3 महीने पहले)

विपक्षी सदस्यों ने चेयर और मंत्री पर फेंके कागज, रिजिजू बोले- गिराई गरिमा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: SIR पर लोकसभा में घमासान, विपक्षी सदस्यों ने चेयर और मंत्री पर फेंके कागज, रिजिजू बोले- गिराई गरिमा

6:19 PM (3 महीने पहले)

इनकम टैक्स से जुड़े नियमों को आसान बना रहे- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में इनकम टैक्स बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि हर महीने एक लाख रुपये कमाने वाले लोगों को भी अब आयकर नहीं देना होगा. हमने ऐसा टैक्स इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स दरों में कटौती की गई है, राहत दी गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि 2019 के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कोविड रहे या ना रहे, हम लोगों पर टैक्स का बोझ नहीं डालेंगे. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद एक पैसा टैक्स भी नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने इनकम टैक्स बिल की विशेषताएं गिनाईं और कहा कि जैसा जुलाई 2024 क बजट में वादा किया था, इनकम टैक्स से जुड़े नियमों और प्रावधानों को आसान बनाया जा रहा है.

Advertisement
6:07 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा में इनकम टैक्स बिल पर चर्चा का जवाब दे रही हैं वित्त मंत्री, बढ़ाया गया समय

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में इनकम टैक्स बिल पर चर्चा का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जवाब दे रही हैं. सदन की कार्यवाही का समय इस बिल के पारित होने तक बढ़ा दिया गया है. आसन पर उपसभापति हरिवंश हैं. वित्त मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बिल पर चर्चा के लिए दोनों सदनों में 16-16 घंटे का समय अलॉट किया गया था.

 

5:24 PM (3 महीने पहले)

इनकम टैक्स बिल राज्यसभा में पेश, चर्चा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स बिल और टैक्सेशन अमेंडमेंट बिल राज्यसभा में पेश कर दिए हैं. इन बिल पर एकसाथ चर्चा हो रही है. विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सदस्य सदन में मौजूद नहीं हैं. बिल पर चर्चा जारी है.

5:23 PM (3 महीने पहले)

नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, एंटी डोपिंग बिल राज्यसभा में पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और एंटी डोपिंग बिल राज्यसभा से पारित हो गए हैं. इन दोनों बिल पर हुई चर्चा का खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने जवाब दिया. इसके बाद ध्वनिमत से इसे पारित कर दिया गया. इस बिल पर चर्चा के दौरान विपक्षी इंडिया ब्लॉक में शामिल घटक दलों के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे.

 

5:20 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, 18 अगस्त तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में खान एवं खनिज संशोधन विधेयक पारित होने और इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड संशोधन विधेयक 2025 सलेक्ट कमेटी को भेजे जाने के बाद हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई. आसन से जगदंबिका पाल ने सदन की कार्यवाही सोमवार, 18 अगस्त को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

5:15 PM (3 महीने पहले)

इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड संशोधन विधेयक 2025 सलेक्ट कमेटी को भेजा गया

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खान एवं खनिज संशोधन विधेयक पारित होने के बाद लोकसभा में इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड 2025 पेश किया. वित्त मंत्री ने इस बिल को पेश करते हुए इसे सलेक्ट कमेटी को भेजने का प्रस्ताव रखा. इसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकृति दे दी. यह बिल सलेक्ट कमेटी को भेज दिया है. 

 

Advertisement
5:11 PM (3 महीने पहले)

'कांग्रेस के उपनेता ने कागज दिया, किया इशारा', कागज फेंके जाने पर बोले जगदंबिका पाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

जगदंबिका पाल ने कहा कि इस तरह की हरकत विपक्ष के सदस्यों ने नहीं किया है. कांग्रेस के उपनेता (गौरव गोगोई) ने कागज दिया है, इशारा किया है. आपने कांग्रेस के उपनेता होने के बाद सदस्यों को उकसाने का काम किया है. ये दुख का विषय है. आपने सदन की गरिमा गिराने का काम किया है. कांग्रेस के सदस्यों को उकसाने के लिए उपनेता जिम्मेदार हैं.

5:09 PM (3 महीने पहले)

'देश ने काम करने भेजा है, चेयर पर कागज फेंकने नहीं', विपक्ष पर रिजिजू का वार

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज विपक्ष के सदस्यों ने किस तरह से व्यवहार किया है, सबने देखा है. आसन की ओर कागज का टुकड़ा फेंककर सदन की गरिमा गिराने का काम किया है. ये सदन इनकी मनमानी से नहीं चलेगा. हमलोग भी जिंदगी भर विपक्ष में रहे हैं. हमलोग भी प्रोटेस्ट करते थे, इस तरह से नहीं करते थे. हिम्मत है तो चर्चा में भाग लेना चाहिए. देश के सामने हमलोग बिजनेस लेकर आए हैं. आप लोग चर्चा में हिस्सा लेते नहीं है. अभी भी समय है, अभी भी सुधर जाओ. देश के लिए काम करने का अभी भी समय है. देश ने हमें यहां काम करने के लिए भेजा है. चेयर पर कागज फेंकने के लिए नहीं भेजा है. इसका मैं खंडन करता हूं.

4:59 PM (3 महीने पहले)

जी किशन रेड्डी पर फेंके गए कागज, खान एवं खनिज बिल पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

खान मंत्री जी किशन रेड्डी जब खान एवं खनिज संशोधन विधेयक पर हुई संक्षिप्त चर्चा का जवाब दे रहे थे, उनकी तरफ कागज उछाले गए. मंत्री भी एक बार को चौंक गए और अपना चेहरा पीछे किया. मंत्री ने बोलना जारी रखा और अपना जवाब पूरा किया. इसके बाद ध्वनिमत से यह बिल पारित हो गया.

 

4:52 PM (3 महीने पहले)

'आदिवासी क्षेत्रों का होगा विकास...', खान एवं खनिज विधेयक पर बोले बृजमोहन अग्रवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस बिल के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा. छत्तीसगढ़ में एक-एक खनिज का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां आदिवासी रहते हैं, जो ज्यादातर गरीब हैं. ऐसे लोगों के विकास के बारे में किसी ने सोचा, तो मोदी जी ने सोचा, जी किशन रेड्डी ने सोचा. छत्तीसगढ़ में लीथियम मिला है. इससे देश की विदेशी मुद्रा बचेगी. यह महत्वपूर्ण कानून है.

4:43 PM (3 महीने पहले)

'आर्थिक विकास की रफ्तार को बढ़ावा देगा', खान एवं खनिज बिल पर बोलीं मालविका देवी

Posted by :- Bikesh Tiwari

ओडिशा की कालाहांडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मालविका देवी ने खान एवं खनिज संशोधन बिल पर चर्चा की शुरुआत की है. उन्होंने खान एवं खनिज कानून में संशोधनों के इतिहास का उल्लेख किया और कहा कि यह बिल भारत के आर्थिक विकास की रफ्तार को बढ़ावा देगा. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच खान एवं खनिज संशोधन बिल पर चर्चा जारी है.

Advertisement
4:37 PM (3 महीने पहले)

खान और खनिज (विकास एवं विनिमय) संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में एसआईआर पर हंगामे के बीच खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने खान और खनिज (विकास एवं विनिमय) संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया है. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले जो सरकार थी, माइंस खबरों में होता था. लोग सफेद कागज पर लिखकर दे देते थे, माइनिंग के लिए. मोदी सरकार में पूरी स्थिति बदल गई है. उनके राज में जो अलॉटमेंट हुए थे, 104 माइंस का सुप्रीम कोर्ट ने अलॉटमेंट निरस्त कर दिए. दुनिया में आज क्रिटिकल मिनरल्स की डिमांड है. डिफेंस से मैन्यूफैक्चरिंग तक क्रिटिकल मिनरल्स की जरूरत है. सभी के सुझाव लेकर यह जो छह संशोधन लाए गए हैं, उनको पारित किया जाए.

4:33 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू, वेल में आए विपक्षी सदस्य

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. आसन पर जगदंबिका पाल आए हैं. जगदंबिका पाल के आसन पर आते ही विपक्षी सदस्य भी वेल में आ गए और एसआईआर पर नारेबाजी करने लगे. इस पर भड़के जगदंबिका पाल ने महुआ मोइत्रा का नाम लेकर कहा कि अभी कार्यवाही शुरू नहीं हुई, और आप वेल में आ गईं. वेल में आखिर आप लोग क्यों आ रहे हो.

4:13 PM (3 महीने पहले)

'इस पल का 1985 से इंतजार था...', स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पर बोलीं पीटी ऊषा

Posted by :- Bikesh Tiwari

पीटी ऊषा ने नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल पर कहा कि खेल में भारत के सुनहरे इतिहास का उल्लेख किया और कहा कि यह वह पल है, जिसका हमें 1985 से इंतजार था. एथलीट को पारदर्शिता के साथ प्रमोट करने का कोई सिस्टम नहीं था. इस बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री मनसुख मंडाविया जी को धन्यवाद देती हूं. यह बिल यह सुनिश्चित करेगा कि केरल के सुदूर गांव की लड़की, हिमालय के पहाड़ी गांव की लड़की ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना देख सकेगी.

3:59 PM (3 महीने पहले)

'यह कानून युवाओं और खिलाड़ियों के सम्मान में...', राज्यसभा में बोले जयंत चौधरी

Posted by :- Bikesh Tiwari

जयंत चौधरी ने स्पोर्ट्स बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि इस सदन में हमने कई बार देखा है कि पुराने कानून में सुधार के लिए संशोधन लाते हैं. ये ऐसा कानून नहीं है. ये क्रांति लाने वाला कानून है. भारत का युवा टैलेंट विश्व पटल पर निखरकर नहीं पहुंच पाता था. पूरा नियंत्रण खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ियों के हाथ में होगा.मैंने महसूस किया उत्तर प्रदेश में, कि गांव-गांव में इतनी प्रतिभा है. समय रहते उन्हें पहचानने की आवश्यकता है. खेलो इंडिया के माध्यम से चीजें बदलने लगी हैं. जब कोई भी जीतकर आता है, तिरंगा लहराया जाता है, तो सभी देशवासियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. खिलाड़ियों को जीत पर सबसे पहले बधाई का ट्वीट प्रधानमंत्री का आता है. मेरठ की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री का तेज विकास होने जा रहा है. देश के युवाओं के सम्मान में, खिलाड़ियों के सम्मान में इस कानून का मसौदा चर्चा के लिए इस सदन में है. इसे पूर्ण समर्थन देता हूं.

3:50 PM (3 महीने पहले)

'इस बिल की बहुत जरूरत', स्पोर्ट्स बिल पर बोले प्रफुल्ल पटेल

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रफुल्ल पटेल ने भारतीय टीम के 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत की चर्चा की और कहा कि यह पहला मौका था, जब विश्व स्तर पर तिरंगा लहराया था. बीसीसीआई इस खेल की सर्वोच्च संस्था है. इस मोमेंट ने भारत में क्रिकेट के खेल को रीडिफाइन किया था. अब देश 1936 ओलंपिक के लिए बिड कर रहा है.मैं फुटबॉल और अन्य खेलों के प्रबंधन से नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर जुड़ा रहा हूं.यह बिल बहुत महत्वपूर्ण है. आज हमारे पास कुछ व्यक्तिगत उपलब्धियां हैं, लेकिन बहुत कम सामूहिक उपलब्धियां हैं. मनसुख भाई ने एक कॉम्प्रिहेंसिव बिल लाने का काम किया. इस बिल की बहुत जरूरत है. यह बिल पारित होना चाहिए.

Advertisement
3:40 PM (3 महीने पहले)

'विपक्ष चाहता है सदन चले, लेकिन...' राज्यसभा में खड़गे ने SIR पर घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'विपक्ष चाहता है सदन चले, लेकिन...' राज्यसभा में खड़गे ने SIR पर घेरा, नड्डा का पलटवार

3:29 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 4.30 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही 4 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित हो गई है. वहीं, राज्यसभा में नेशनल स्पोर्ट्स बिल और एंटी डोपिंग बिल पर चर्चा जारी है.

3:29 PM (3 महीने पहले)

इंडियन पोर्ट्स बिल लोकसभा से पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में एसआईआर के मुद्दे पर जोरदार हंगामे के बीच संक्षिप्त चर्चा के बाद इंडियन पोर्ट्स बिल पारित हो गया है. पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच यह बिल लोकसभा में पेश किया. हंगामे के बीच हो संक्षिप्त चर्चा हुई और इसके बाद मंत्री ने चर्चा का जवाब भी दिया. इसके बाद ध्वनिमत से बिल पारित हो गया है. पेश किए जाने से लेकर पारित होने तक, आधे घंटे से भी कम समय में यह बिल पारित हो गया. 

3:05 PM (3 महीने पहले)

इंडियन पोर्ट्स बिल लोकसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच इंडियन पोर्ट्स बिल पेश हो गया है. हंगामे के बीच इस बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने चर्चा की शुरुआत की है. राज्यसभा में भी हंगामे के बीच नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस और एंटी डोपिंग बिल पेश हो गया है.

2:58 PM (3 महीने पहले)

बिहार SIR पर राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'पिक्चर अभी बाकी है, एक व्यक्ति-एक वोट...', बिहार SIR पर राहुल गांधी ने फिर चुनाव आयोग को घेरा

Advertisement
2:12 PM (3 महीने पहले)

जस्टिस वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: Cash At Home Case: जस्टिस वर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी, लोकसभा स्पीकर को सौंपेंगे रिपोर्ट

2:09 PM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही अब 3 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में जोरदार हंगामे के कारण कार्यवाही फिर से स्थगित हो गई है. राज्यसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और एंटी डोपिंग बिल पेश किए जाने के दौरान जोरदार हंगामा हुआ. इसकी वजह से सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

2:05 PM (3 महीने पहले)

नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस और एंटी डोपिंग बिल राज्यसभा में पेश कर रहे थे खेल मंत्री, हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. आसन पर डॉक्टर सस्मित पात्रा हैं. डॉक्टर पात्रा ने आसन से नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल और एंटी डोपिंग बिल पर एकसाथ चर्चा किए जाने की बात कही और खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया से इन्हें पेश करने के लिए कहा. डॉक्टर मंडाविया ने बोलना शुरू ही किया था कि हंगामा हो गया. 

12:23 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के जोरदार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शाम तीन बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

 

12:15 PM (3 महीने पहले)

लोकसभा में जोरदार हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग शुरू करने का स्पीकर ओम बिरला ने ऐलान कर दिया है. स्पीकर के इस ऐलान के बाद लोकसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मूुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया है. जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है.

Advertisement
12:06 PM (3 महीने पहले)

जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मुझे रविशंकर प्रसाद और विपक्ष के नेता समेत कुल 146 सदस्यों के हस्ताक्षर से प्रस्ताव मिला है. इसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा को पद से हटाने के लिए समावेदन मिला है. स्पीकर ने जस्टिस वर्मा पर लगे कदाचार के आरोप का भी जिक्र किया और तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान कर दिया है. स्पीकर ने सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरविंद कुमार, मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव और कर्नाटक हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वीबी आचार्य वरिष्ठ की तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव नियमों के अनुरूप मिला, जिसके बाद मैंने यह कमेटी गठित की है.

11:23 AM (3 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. हंगामे के कारण उपसभापति हरिवंश ने आसन से कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

 

11:14 AM (3 महीने पहले)

राज्यसभा में नियम 267 के तहत 27 नोटिस, उपसभापति ने किसी को नहीं दी अनुमति

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि नियम 267 के तहत 27 नोटिस मिले हैं, जो चार अलग-अलग मुद्दों पर हैं. इनमें से कोई भी नियमों के अनुरूप नहीं है. किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है. तिरुचि सेवा ने रूल बुक से नियम बताए, इस पर हरिवंश ने कहा कि तिरुचि जी, नियमों को ही फॉलो किया है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ये संसद है, जिमखाना नहीं. सरकार कौन सी भाषा बोल रही है. 

11:10 AM (3 महीने पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही जोरदार हंगामे के कारण दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. चालू मॉनसून सत्र के 17वें दिन स्पीकर ओम बिरला ने सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की, कुछ प्रश्न भी लिए. लेकिन अंत में कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. 

11:08 AM (3 महीने पहले)

संसद भवन परिसर में विपक्ष का प्रोटेस्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के सदस्यों ने वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में प्रोटेस्ट किया.

 

Advertisement
11:07 AM (3 महीने पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल, राज्यसभा में लिए जा रहे लिस्टेड बिजनेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. वहीं, राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लिए जा रहे हैं. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में आ गए और बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है.

Advertisement
Advertisement