हंगामे के बीच वित्त विधेयक लोकसभा में पेश संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान और अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर हंगामा जारी है. आठ दिनों की कार्यवाही दोनों सदनों में हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है.संसद के दोनों सदनों में आज भी हंंगामा जारी रहा. हंगामे और नारेबाजी के बीच वित्त विधेयक 2023 लोकसभा से पारित हो गया. वित्त विधेयक पारित करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा भी 27 मार्च तक स्थगित हो गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सदन की कार्यवाही 3 बजकर 35 मिनट पर जब शुरू हुई, विपक्ष के सांसद सदन में नहीं पहुंचे. केवल सत्तापक्ष की मौजूदगी में सभापति जगदीप धनखड़ ने प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा की औपचारिकता पूरी की और इसके बाद सदन की कार्यवाही 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर में डायलॉग, डिबेट और डिस्कशन नहीं हो पा रहा है. ये मेरे लिए बहुत पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि देश हमें देख रहा है. ये जगह राजनीतिक ड्रामे के लिए नहीं, व्यापक जनहित को लेकर नीतियां बनाने के लिए है. सभापति धनखड़ ने कहा कि यहां के सदस्य को 130 करोड़ लोगों से अधिक अधिकार हैं. आपके पास अपनी बात रखने का अधिकार है.
राज्यसभा की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में विपक्ष के सदस्य मौजूद नहीं हैं. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खारिज किए जाने के बाद विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया.
राज्यसभा की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हो रही है. अल्पसंख्यकों को लेकर पेश किए गए प्राइवेट मेंबर बिल पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंटरवेंशन किया.
राज्यसभा की कार्यवाही ढाई बजे शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही सत्तापक्ष की ओर से राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगने लगे. सत्तापक्ष की नारेबाजी और हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 3 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद भवन से विजय चौक तक विपक्ष के मार्च से बिहार में महागठबंधन सरकार की अगुवाई कर रही जनता दल यूनाइटेड ने दूरी बना ली. इस मार्च में कई विपक्षी पार्टियों के सांसद शामिल हुए.
अडानी समूह से जुड़े मामले की जांच की मांग को लेकर संसद से मार्च निकाला. संसद भवन से शुरू हुए विपक्ष के मार्च को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक से आगे जाने की इजाजत नहीं दी है.
#WATCH दिल्ली: पुलिस ने विजय चौक पर घोषणा की है कि मार्च कर रहे विपक्षी सांसद आगे मार्च न करें क्योंकि धारा 144 सीआरपीसी लागू है। यहां किसी भी आंदोलन की अनुमति नहीं है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
अडानी समूह के मामले में विपक्षी सांसद जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं। pic.twitter.com/Xs5LiYdaDC
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार दिनांक 27 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.
#BudgetSession: Lok Sabha adjourned to meet again on 27 March, 2023, Monday at 11:00 AM pic.twitter.com/xNpZx9iGD1
— SansadTV (@sansad_tv) March 24, 2023
लोकसभा से हंगामे के बीच वित्त विधेयक 2023 पारित हो गया. इस दौरान विपक्ष की ओर से लगातार नारेबाजी की जाती रही. नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही 45 मिनट तक चली और निचले सदन ने वित्त विधेयक को पारित कर दिया. इस दौरान वित्त मंत्री ने पेंशन को लेकर कहा कि कमेटी गठित की जा सकती है.
लोकसभा में विपक्षी सांसद आसन के सामने वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्षी सांसद 'अडानी पर जेपीसी... जेपीसी जेपीसी', 'देश को लूटना बंद करो, बंद करो बंद करो', 'अडानी को बचाना बंद करो' जैसे नारे लगा रहे हैं. विपवक्ष की नारेबाजी के बीच आसन की ओर से वित्त विधेयक पर वोटिंग कराई जा रही है. लोकसभा की कार्यवाही पिछले 40 मिनट से विपक्ष की लगातार नारेबाजी के बीच चल रही है.
लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी के बीच वित्त विधेयक 2023 पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान विपक्ष के सदस्य अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.
लोकसभा में हंगामे और नारेबाजी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त विधेयक पेश किया. वित्त विधेयक पेश किए जाने के दौरान विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी की रफ्तार और तेज कर दी.
विपक्ष के सांसद वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है. आसन की ओर से निशिकांत दुबे, लॉकेट चटर्जी समेत सांसदों से अपने नाम के आगे अंकित पत्र और रिपोर्ट्स पेश करने के लिए कहा. विपक्ष की नारेबाजी और हंगामे के बीच सदन में रिपोर्ट्स पेश की जा रही हैं.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया है. विपक्षी सांसद तख्तियां लेकर वेल में आ गए हैं. वेल में आकर विपक्षी सांसद अडानी मुद्दे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्ष की ओर से राहुलजी की बात सुनो के नारे भी लगाए जा रहे हैं.

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सभापति जगदीप धनखड़ ने स्थगन प्रस्ताव के किसी भी नोटिस को मंजूरी नहीं दी. इसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव के 14 नोटिस मिलने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रमोद तिवारी, रंजीत रंजन, कुमार केतकर, संजय सिंह समेत अन्य सदस्यों ने अडानी ग्रुप के खिलाफ गंभीर आरोप, स्टॉक मैनिपुलेशन और अन्य के साथ ही सरकार के जेपीसी गठित करने में फेल रहने को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. राघव चड्ढा ने मेहुल चोकसी के खिलाफ इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस वापस लिए जाने को लेकर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
राज्यसभा में अनुसूचित जातियों की स्थिति के साथ ही जल संसाधन को लेकर स्टैंडिग कमेटी और विभिन्न विषयों पर अलग-अलग कमेटियों की रिपोर्ट भी पेश की गईं.
अपने लंदन वाले बयान पर मचे सियासी संग्राम के बीच राहुल गांधी संसद भवन पहुंचे हैं. राहुल गांधी आज लोकसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे.
राज्यसभा कीकार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से अपने नाम के आगे अंकित पेपर सदन पटल पर रखने के लिए कहा. केंद्रीय मंत्री दर्शना विक्रम जरदोश का स्पीकर का नाम लिया लेकिन वो उस समय सदन में मौजूद नहीं थी. दर्शना विक्रम जरदोश ने बाद में ये पेपर सदन पटल पर रखे.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की, सदन में हंगामा होने लगा. इसके बाद स्पीकर ने कहा कि मेरी कोशिश है कि सदन चले. उन्होंने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
राज्यसभा में आज कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के कामकाज पर शुरू हुई चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा. राज्यसभा में आज पांच अन्य मंत्रालयों के कामकाज पर भी चर्चा होगी. दोनों सदनों में गैर सरकारी सदस्यों के कार्य के दौरान कई सदस्य कई संकल्प पेश करेंगे.
#RajyaSabha और #LokSabha में आज क्या रहेगा खास!
— SansadTV (@sansad_tv) March 24, 2023
आज दिन भर दोनों सदनों में होने वाले कामकाज का लेखाजोखा।
‘संसद में आज' #BudgetSession2023
Watch Live: https://t.co/8dNuC90j4O pic.twitter.com/Fr5GAMTVHU
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए वित्त विधेयक 2023 पेश करेंगी. निरसन और संशोधन विधेयक 2022 भी आज लोकसभा में विचार और पारित किए जाने के लिए पेश किया जाना है.
संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण का आज नौवां दिन है. आठ दिन की कार्यवाही दोनों सदनों में हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज नौवें दिन संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष का क्या रुख रहता है, इस पर नजरें होंगी.