scorecardresearch
 

'उम्मीद है उत्सव खत्म होने के बाद थोड़ा फ्री होंगे', CJI के आवास पर आरती विवाद के बाद विपक्ष ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीफ जस्टिस के यहां गणेश पूजा में शामिल हुए. इसके बाद विपक्ष ने इसे लेकर निशाना साधा है. शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा,'उम्मीद है कि उत्सव खत्म होने के बाद CJI महाराष्ट्र में संविधान के अनुच्छेद 10 की घोर अवहेलना पर सुनवाई के लिए थोड़ा फ्री होंगे.'

Advertisement
X
Prime Minister Narendra Modi (File Photo)
Prime Minister Narendra Modi (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गणेश पूजा के लिए CJI डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पहुंचने पर विपक्षी नेताओं से सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा,'उम्मीद है कि उत्सव खत्म होने के बाद CJI महाराष्ट्र में संविधान के अनुच्छेद 10 की घोर अवहेलना पर सुनवाई के लिए थोड़ा फ्री होंगे. अरे रुको, वैसे भी चुनाव नजदीक हैं, इसे किसी और दिन के लिए स्थगित किया जा सकता है.'

इंदिरा जयसिंह ने कहा,'भारत के मुख्य न्यायाधीश ने कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच शक्तियों के विभाजन को लेकर समझौता किया है. CJI ने स्वतंत्रता का विश्वास खो दिया है. सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित स्वतंत्रता के समझौते की निंदा करनी चाहिए.'

इस दौरान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने संजय राउत के बयान पर पलटवार किया. कपिल मिश्रा ने कहा,'प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया गणपति पूजा में मिले तो संविधान खतरे में आ गया. अगर रोजा इफ्तार में मिलते तो लोकतंत्र मजबूत हो जाता.' बता दें कि संजय राउत ने कहा था,'भैया, क्रोनोलॉजी समझिए. यह असंवैधानिक सरकार ऐसे ही चलती रहेगी. हे न्याय के देवता... क्या आप यह देख रहे हैं?'

पीएम मोदी का किया था स्वागत

बता दें कि सीजेआई और उनके परिवार के साथ पीएम मोदी ने गणेश पूजा की थी. CJI डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास ने अपने घर में पीएम मोदी का स्वागत किया था. प्रधानमंत्री ने सीजेआई के आवास पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पोशाक पहनी थी.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने शेयर की थी तस्वीर

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा था कि सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ. भगवान श्री गणेश हम सभी को खुशी, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य प्रदान करें. साथ ही उन्होंने सीजेआई के आवास पर पूजा में शामिल होने की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement