scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

कोरोना पूरे देश में तबाही मचा रहा है. लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इसका पीक आने वाले 20 दिनों में होगी. महामारी की मौजूदा स्थिति देखकर पड़ोसी देश चीन ने भारत को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई शख्स सोशल साइट्स के जरिए मदद मांग रहा है तो राज्य सरकारें उसके खिलाफ एक्शन नहीं ले सकती हैं.

Advertisement
X
बड़ी खबरें
बड़ी खबरें

कोरोना पूरे देश में तबाही मचा रहा है. लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इसका पीक आने वाले 20 दिनों में होगी. महामारी की मौजूदा स्थिति देखकर पड़ोसी देश चीन ने भारत को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई शख्स सोशल साइट्स के जरिए मदद मांग रहा है तो राज्य सरकारें उसके खिलाफ एक्शन नहीं ले सकती हैं. यूपी और राजस्थान के कुछ शहरों में शनिवार से 18+ का  वैक्सीनेशन शुरू हो सकेगा. वहीं आजतक के वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया. पढ़ें, शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें. 

1. कोरोना की दूसरी लहर आने वाले 20 दिनों में होगी पीक पर, SBI की रिपोर्ट में दावा 
एसबीआई रिसर्च ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया है कि मई के मध्य तक यानी अब से आगे के 20 दिनों में भारत कोरोना की दूसरी लहर के ‘peak’ पर होगा. तब देश में कोरोना संक्रमण के करीब 36 लाख मरीज होंगे. हालांकि रिपोर्ट में इसके अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को भी बताया गया है. राज्यों में लगाए जा रहे आंशिक लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को देखते हुए एसबीआई ने अपने 2021-22 के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को भी बदल दिया है. वास्तविक जीडीपी के आधार पर यह वृद्धि दर 10.4% और नॉमिनल जीडीपी के आधार पर 14.2% रह सकती है.

Advertisement

2. भारत में कोरोना से तबाही, चीन ने पीएम मोदी को दिया मदद का भरोसा 
पूरे देश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. भारत में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक रिकॉर्ड बना रही है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को एक खत भेजा है. जिसमें उन्होंने भारत के मौजूदा हालात को लेकर संवेदना प्रकट की है. इस खत के माध्यम से उन्होंने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया है कि महामारी के इस दौर में चीन भारत के साथ हर स्तर पर सहयोग देने को तैयार है. उन्होंने भारत को महामारी से लड़ने के लिए सभी तरह के मदद देने का भरोसा दिया है.

3. कोरोना संकट में सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे लोगों पर एक्शन ना लें राज्य सरकारें, SC की सख्त टिप्पणी
देश में कोरोना वायरस की ताजा लहर ने कहर बरपा दिया है. इसी संकट को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार से कोविड को लेकर नेशनल प्लान मांगा, साथ ही एक चिंता भी व्यक्त की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सोशल मीडिया पर जो लोग अपनी परेशानियां जता रहे हैं, उनके साथ बुरा व्यवहार नहीं होना चाहिए.

4. Corona Vaccination: यूपी के 7 और राजस्थान के इन 11 जिलों में कल से होगा 18+ का वैक्सीनेशन
कोरोना के महासंकट के बीच देशभर में एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की गई. यूपी में भी रविवार (1 मई) से वैक्सीनेशन शुरू होगा, लेकिन पहले चरण में केवल लखनऊ, कानपुर समेत सात शहरों में ही वैक्सीनेशन होगा. यानी कि रविवार को इन्हीं सात शहरों में 18 साल से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं, राजस्थान के 11 जिला मुख्यालयों पर कल से 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.

Advertisement

5. आजतक के वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना का निधन, खामोश हुआ दंगल का उस्ताद 
वरिष्ठ पत्रकार और आजतक के ऊर्जावान एंकर रोहित सरदाना नहीं रहे. आज दोपहर उनका हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं. रोहित को कुछ दिनों पहले कोविड संक्रमण हुआ था लेकिन वो उससे निकल रहे थे और सक्रिय थे. गुरुवार की रात तक वो संस्थान और अपने बाकी साथियों का हौसला बढ़ाते रहे और काम करते रहे. लेकिन रात में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें नोएडा के मैट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया.

 

Advertisement
Advertisement