scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, गुरुवार को भी 3.79 लाख कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं, अलग-अलग राज्यों में अभी भी ऑक्सीजन की कमी की शिकायत आ रही हैं, लोगों को एक-एक सिलेंडर के लिए भटकना पड़ रहा है. गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरों को यहां पढ़ें... 

Advertisement
X
देश में जारी है कोरोना का कहर (PTI)
देश में जारी है कोरोना का कहर (PTI)

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, गुरुवार को भी 3.79 लाख कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं, अलग-अलग राज्यों में अभी भी ऑक्सीजन की कमी की शिकायत आ रही हैं, लोगों को एक-एक सिलेंडर के लिए भटकना पड़ रहा है. गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरों को यहां पढ़ें... 

1.    कोरोना का कहर: 24 घंटे में 3645 लोगों की मौत, देश में 30 लाख के पार एक्टिव केस
भारत में कोरोना का कहर लगातार जारी है और अब हर दिन मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को भी भारत में रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 3.79 लाख केस आए हैं, जबकि 3645 लोगों की मौत हुई है. केस और मौतों के मामले में ये अबतक का रिकॉर्ड है. 

2.    बंगाल चुनाव: मिथुन ने डाला वोट, कोलकाता के महाजाति सदन में फेंके गए बम
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज आठवें और आखिरी दौर का मतदान शुरू हो चुका है. आज 35 सीटों पर 283 उम्मीदवारों के सियासी भाग्य का फैसला होना है. जिन 35 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उसमें मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की सात सीट शामिल है.

Advertisement

3.    UP: रेमडेसिविर के लिए गिड़गिड़ाई, CMO के पैर पकड़े, पर नहीं बचा सकी इकलौते बेटे की जान
उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बेबस, लाचार और सिस्टम की मारी एक मां सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी के कार्यालय में उनसे मिन्नतें करती रही. उनके पैर पकड़ती रही. एक मां कहती रही कि ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन से मेरे बेटे की जान बचा लें.’ मगर सिस्टम की निष्ठुरता ने उस अभागी मां से 24 साल के बेटे को छीन लिया. 

4.    राजस्थान: CM अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इससे पहले अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कल संक्रमित हो गई थीं. दोनों घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

5.    IPL: धोनी के इस बल्लेबाज ने धवन से छीनी ऑरेंज कैप, प्वाइंट्स टेबल का भी जानें हाल
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की इस सीजन में ये पांचवीं जीत है. वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है. सीएसके की इस जीत में फाफ डुप्लेसिस का अहम योगदान रहा है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement