केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के करोड़ों के कथित लेनदेन वाले वीडियो को एक सप्ताह भी नहीं बीता कि अब दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है. इस वीडियो में देवेंद्र प्रताप कथित तौर पर 500 करोड़ रुपए की बात करते दिखाई दे रहे हैं. एक के बाद एक वीडियो सामने आते ही कांग्रेस ने अब केंद्रीय मंत्री को घेर लिया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट के जरिए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने लिखा है, बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का एक और वीडियो वायरल. मंत्री पुत्र इस बार 500 करोड़ की डील करते नज़र आ रहे हैं. मोदी जी, पूरा मध्यप्रदेश निगलना है.''
बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का एक और वीडियो वायरल।
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023
मंत्री पुत्र इस बार 500 करोड़ की डील करते नज़र आ रहे हैं।
मोदी जी,
पूरा मध्यप्रदेश निगलना है pic.twitter.com/7U7RtiA1sC
उधर, सोमवार को सुबह ही ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री और मुरैना की दिमनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर ने पहले वाले वीडियो संबंध में पूछे गए सवाल पर पत्रकारों से कहा था, ''फर्जी मामलों में समय बर्बाद मत कीजिए.''
राहुल गांधी ने साधा था निशाना
पहले वाले वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता ने कहा था, ''आज मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी है. आपने बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो देखा होगा. वे आपका पैसा लूट रहे हैं, चोरी कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं की लूट में नुकसान प्रदेश की जनता का हो रहा है.''
आज मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी है।
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023
आपने बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो देखा होगा। वे आपका पैसा लूट रहे हैं, चोरी कर रहे हैं।
बीजेपी नेताओं की लूट में नुकसान प्रदेश की जनता का हो रहा है।
―राहुल गांधी pic.twitter.com/JrUkuiEZ2z
नीमच जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया में प्रसारित एक वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे और एक 'बिचौलिए' को कथित तौर पर करोड़ों रुपये के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वीडियो में तोमर जी का बेटा बैठकर आपके पैसे चुराता दिख रहा है.''
विवादित वीडियो में दिखा केंद्रीय मंत्री का बेटा, साजिश बताकर दर्ज कराई FIR
पता हो कि केंद्रीय मंत्री और दिमनी से बीजेपी के विधानसभा प्रत्यायाी नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के कथित तौर पर करोड़ों रुपये के लेनदेन पर चर्चा करने वाले एक वीडियो ने राज्य में चुनाव से बड़ा सियासी बवाल पैदा कर दिया है. देवेंद्र तोमर की शिकायत के आधार पर मुरैना पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. फरियादी ने आरोप लगाया है कि वीडियो उनकी छवि खराब करने के लिए प्रसारित किया गया है.
अपनी शिकायत में देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा, "एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें झूठा दावा किया गया है कि मैंने करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है. यह छेड़छाड़ करके मुझे बदनाम करने और नकारात्मक असर पैदा करने की साजिश का हिस्सा है. फर्जी वीडियो क्लिप से मेरी सार्वजनिक छवि और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया जा रहा है." देखें पहला वीडियो:-
इधर, अब दूसरे वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने और कांग्रेस के आरोपों को लेकर देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं, इस नए वीडियो का मामला अभी पुलिस में भी नहीं पहुंचा है. aajtak.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.